चतरा : सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों और मशीन को आग के हवाले करने वाले भाकपा माओवादी संगठन के सबजोनल कमांडर बबन भोक्ता (Subzonal Commander Baban Bhokta) को चतरा पुलिस ने शनिवार को दबोच लिया।
उसके पास से दो आईईडी, 20 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, फ्लैश हैडर और बैट्री भी बरामद हुए हैं। SP राकेश रंजन (SP Rakesh Ranjan) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने तत्काल एक्शन लिया।
आत्मसमर्पण कर पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं नक्सली
जानकारी के अनुसार, बबन भोक्ता इस साल अगस्त में पलामू जिले के छतरपुर के महुडर में सड़क निर्माण कार्य में लगे आठ वाहनों और मशीन को आग के हवाले कर दिया था।
उसके खिलाफ चतरा जिले के सदर, कुंदा हंटरगंज और प्रतापपुर थाना में कुल पांच मामले दर्ज हैं। उधर, चतरा SP ने नक्सलियों से अपील की कि वे हिंसा की विचारधारा छोड़कर आत्मसमर्पण करें। झारखंड सरकार की नयी आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति (Surrender and Rehabilitation Policy) का लाभ लेकर मुख्य धारा से जुड़ें।