Sexual Exploitation Case Chatra: एक 23 वर्षीय शादीशुदा महिला ने एक युवक पर उसका यौन शोषण (Sexual Exploitation) करने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में उसने चतरा (Chatra) के टंडवा थाना में शिकायत की है। पुलिस ने महिला के बयान पर युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ FIR (कांड संख्या 23/2024) दर्ज कर ली है।
पुलिस ने बताया कि Latehar जिला स्थित केडू के रहनेवाले 25 वर्षीय कमलदेव गंझू और टंडवा थाना क्षेत्र निवासी महिला के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
महिला का आरोप है कि इस दौरान कमलदेव ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। अब कमलदेव उससे शादी करने से इनकार कर रहा है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में महिला के बयान के आधार पर युवक कमलदेव गंझू के साथ-साथ उसके माता-पिता को भी आरोपी बनाया गया है। महिला ने कमलदेव के माता-पिता पर आरोप लगाया है वे लोग बेटे को उससे शादी नहीं करने दे रहे हैं। इधर, पुलिस ने महिला की Medical जांच करवा ली है, जबकि आरोपी कमलदेव पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।