चतरा: सिमरिया थाना क्षेत्र के पुंडरा गांव की एक सप्ताह से लापता सुषमा कुमारी (20) और उसके 10 माह के बच्चे का शव मंगलवार को सिमरिया पुलिस ने गांव ही एक कुएं से मिला।
सिमरिया एसडीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी के नेतृत्व में थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने सहयोगी पुलिस जवानों और ग्रामीणों की सहायता से दोनों शवों को कुएं से निकाला गया।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले में पुलिस ने मृतका के ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना को लेकर मृतका के मायके वालों ने महिला और बच्चे की हत्या कर शव को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है।
उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व मृतका के ससुराल वालों के द्वारा सिमरिया थाना में महिला और उसके बच्चे की गुमशुदगी सनहा दर्ज कराया गया था।