चतरा: Tandwa Police Station क्षेत्र के घनगड्डा गांव से वर्ष 2016 में ग्रामीणों के पैसे को दोगुना करने वाले गिरोह के सदस्य शेखर नायक को पुलिस ने कर्नाटक के बेल्लारी से गिरफ्तार किया है।
इस मामले में सदर थाना के SI प्रकाश सेठ के नेतृत्व में पुलिस टीम (Police Team) आरोपित को गिरफ्तार करने कर्नाटक गयी थी।
आरोपित को सोमवार को ट्रांजिट रिमांड (Transit Remand) पर चतरा लाया गया है।
पंकज से पैसा वापस मांगना शुरू
बताया जाता है कि फ्राड प्रकरण (Fraud Case) में घनगड्डा गांव निवासी पंकज रजक के कहने पर घनगड्डा व आसपास के गांवों के करीब 150 लोगों ने पैसा दोगुना होने के लालच में करीब 27 लाख रुपये की राशि पंकज के खाते में ट्रांसफर कर दी थी।
जब लोगों को राशि दोगुनी होकर नहीं मिली तो उन्होंने पंकज से पैसा वापस मांगना शुरू कर दिया।
इसके बाद पंकज रजक ने इस Fraud को स्वयं के साथ हुए Fraud को कहना शुरू कर दिया।
सदर थाना में मामला दर्ज
बाद में इस मामले को लेकर आरोपित पंकज ने चतरा व्यवहार न्यायालय (Chatra Civil Court) में बिनोद मोदी, धीरज कुमार, रामप्रीत साह, उमेश गुप्ता, शेखर नायक एवं विकास कुमार के खिलाफ परिवाद दाखिल किया।
इसके बाद कोर्ट के आदेश पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया। 7 वर्षों तक फरार रहने के बाद गत 9 मार्च को फ्राड के मुख्य आरोपित बिनोद मोदी को पुलिस ने बिहार के जमुई से गिरफ्तार (Arrest) किया।
कांड के अनुसंधानकर्ता प्रकाश सेठ ने बताया कि Fraud केस के दूसरे आरोपी शेखर नायक को कर्नाटक से Arrest किया गया है।