Chatra Naxalite Encounter: चतरा (Chatra) जिले में अफीम विनष्टीकरण अभियान से लौट रहे सुरक्षाबलों और नक्सलियों से हुई मुठभेड़ (Naxalite Encounter) में घायल आकाश सिंह की स्थिति खतरे से बाहर है।
आकाश सिंह का आर्किड अस्पताल (Orchid Hospital) में इलाज चल रहा है। लालपुर थाना प्रभारी ने अदिकान्त महतो ने गुरुवार को बताया कि डॉक्टरों के अनुसार जवान की स्थिति खतरे से बाहर है। जवान की सर्जरी होनी है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को चतरा में नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में दो जवान बलिदान हो गए थे। जबकि दो घायल हो गए थे। शहीद सिकंदर सिंह गया, वजीरगंज निवासी सदर थाना और सुकन राम Palamu निवासी वशिष्टनगर थाना में तैनात थे।
आकाश सिंह नामक जवान को गोली लगी थी
जबकि UP, भभुआ निवासी आकाश सिंह नामक जवान को गोली लगी थी। उन्हें Chatra से एयर लिफ्ट कर Ranchi के आर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भर्ती कराने के बाद ADG अभियान,IG ऑपरेशन, IG CRPF सहित कई पुलिस अधिकारी पहुंचे थे। साथ ही बेहतर इलाज करने का निर्देश डॉक्टरों को दिए थे।