…और इस तरह पुलिस के हत्थे चढ़ गए TPC के ये 3 उग्रवादी, दो देशी पिस्तौल व…

Central Desk
3 Min Read

Chatra Naxalites Arrest: पुलिस ने मंगलवार को TPC के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। इनके पास से दो देशी पिस्टल, 7.65 mm का आठ गोली, 7.62 MM का तीन गोली, TPC का 14 लेटर पैड पर्चा, कोयला कारोबारी का मोबाइल नंबर लिखा नोट बूक, लेवी वसूली के 22500 रुपये नकदी बरामद हुआ है।

गिरफ्तार आरोपितों में लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित मुरपा निवासी इरफान अंसारी उर्फ तूफान, रांची के मैक्लूस्कीगंज (Mccluskieganj) थाना क्षेत्र के धमधमियां निवासी शोभित शर्मा उर्फ राजा उर्फ अभिषेक और खलारी थाना क्षेत्र के जमुनाघौड़ा निवासी संदीप लोहरा उर्फ बलवन्त शामिल हैं।

इरफान अंसारी पिपरवार थाना क्षेत्र स्थित सेंगाबिलारी में जय Ambe Transport Company के हाईवा में आगजनी की घटना को अंजाम देने वाला मास्टर माइंड था।

इरफान अंसारी पर रांची, चतरा, लातेहार के विभिन्न थाना में 17 मामले दर्ज है। अभिषेक पर रांची चतरा के विभिन्न थानों में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।

गिरफ्तार उग्रवादी चतरा के टंडवा, पिपरवार और रांची के खलारी, Mccluskieganj, बुढ़मू, रातू थाना क्षेत्र में कोयला कारोबारी एवं विकास के कार्यों से जुड़े कारोबारी के लिये आतंक का पर्याय बन चुके थे। रातू थाना क्षेत्र में कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव की हत्या कारोबारियों में दबदबा और लेवी वसूली के लिए की गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उग्रवादियों की योजना थी कि अभिषेक की हत्या (Murder) के बाद अन्य कारोबारी दहशत में आ जाएंगे और फिर लेवी वसूल कर सकेंगे।

पुलिस के अनुसार विगत कुछ दिनों से चतरा जिला के पिपरवार एवं टंडवा थाना क्षेत्र में कोल-व्यवसायी तथा विकास कार्य से जुड़े व्यवसायियों को TSPC के सब-जोनल कमाण्डर अभिषेक उर्फ राजा उर्फ शोभित एवं एरिया कमाण्डर इरफान अंसारी उर्फ तुफान एवं सक्रिय सदस्य बलवंत उर्फ संदीप लोहरा के नाम पर जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी स्वरूप लेवी की मांग की जा रही थी, जिस कारण कोयलांचल क्षेत्र में कार्य से जुड़े व्यवसायियों के मन भय व्याप्त था।

विगत माह पिपरवार थाना क्षेत्र में कोल-व्यवसाय से जुड़े व्यवसायी अभिषेक श्रीवास्तव की रातू थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये टंडवा SDPO प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में विशेष कार्यबल का गठन किया गया।

पुलिस की टीम अनुसंधान एवं तकनीकी सहयोग से छापेमारी कर TPC के सब-जोनल एवं एरिया कमाण्डर सहित तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार (Arrest) उग्रवादियों ने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में TPC उग्रवादी संगठन के अन्य सक्रिय सदस्यों के बारे में जानकारी दी है।

Share This Article