Chatra Naxalites-Police Encounter: बुधवार की शाम को पुलिस (Police) और नक्सलियों (Naxalites) के बीच जिले के सदर थाना क्षेत्र के जोरी बॉर्डर पर स्थित बैरियो जंगल में भीषण मुठभेड़ (Encounter) की सूचना है।
बताया जाता है कि पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अभियान पर निकली थी। इस दौरान पुलिस बल पर नक्सलियों ने Firing शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। इनमें सिकंदर सिंह और शुकर राम शामिल हैं। तीन जवान कृष्णा, आकाश और संजय घायल हैं।
मुठभेड़ में नक्सलियों को भी गोली लगी
बताया जाता है कि आनन-फानन में घायल जवानों को Sadar Hospital लाया गया, जहां उनकी गंभीर अवस्था देखते हुए Ranchi के मेडिका अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भी गोली लगी है। यहां बता दें कि शहीद सिकंदर राम गया के तथा शुकर राम पलामू के रहने वाले थे।