Chatra News: पिपरवार थाना क्षेत्र स्थित बिलारी गांव के समीप मंगलवार देर रात अपराधियों ने दो कोयला लदे हाइवा Dumper को आग के हवाले कर दिया। दोनों हाइवा डंपर पूरी तरह से जलकर राख हो गयी।
बताया जाता है कि बाइक से आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। मां अंबे कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी (Maa Ambe Coal Transport Company) का दोनों हाइवा आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लेकर CHP,CPP सायलो साइडिंग पिपरवार जा रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने हाइवा डंपर में आग लगा दी।
घटना की सूचना पर पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) के सहयोग से आग बुझाया। आशंका जतायी जा रही है कि यह घटना लेवी के लिए किया गया है। SP राकेश रंजन (Rakesh Ranjan) ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।