चतरा में की थाना प्रभारी इधर से उधर

ये पहले राजपुर थाना के प्रभारी रह चुके हैं, वहीं राजपुर थाना का पदभार थानेदार भोला नाथ दास को मिला हैं

News Aroma Media
1 Min Read

चतरा: चतरा में भी थाना प्रभारियों का ट्रान्सफर (Station in Charge Transfer) हुआ। बता दें कि यह तबादला आरक्षी अधीक्षक राकेश रंजन (Rakesh Ranjan) के निर्देश पर किया गया है।

कौन -कौन शामिल?

इस तबादले में विनोद कुमार (Vinod Kumar) को इटखोरी थाना प्रभारी के रूप में प्रभार सौंपा गया है। ये पहले राजपुर थाना के प्रभारी रह चुके हैं। वहीं राजपुर थाना का पदभार थानेदार भोला नाथ दास को मिला हैं।

भोला नाथ दास ने कहा…

भोला नाथ दास (Bhola Nath Das) ने कहा कि क्षेत्र में उग्रवादी, अपराधी एवं पोस्ता खेती पर रोक लगाना होगा। इसके लिए क्षेत्र में आम जनता और पुलिस के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना हमारी सबसे पहली प्राथमिकता होगी।

Share This Article