चतरा में 1 करोड़ 40 लाख की अफीम के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Chatra Opium Smugglers: गिद्धौर थाना पुलिस ने 1 करोड़ 40 लाख की अफीम (Opium ) के साथ तस्करी के आरोपित पिता-पुत्र को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

आरोपितों के पास से 28 किलो 85 ग्राम अफीम और दो मोबाइल फोन पुलिस ने जब्त किया है। दोनों बाहर से अफीम मंगवाकर और उसे तैयार कर पंजाब, हरियाणा समेत अन्य राज्यों में भेजते थे।

आरोपितों में गिद्धौर मेन चौक (Gidhaur Main Chowk) निवासी महेंद्र दांगी और उसके पुत्र दीपेंद्र दांगी शामिल हैं।

यह जानकारी सिमरिया SDPO अजय कुमार केसरी ने रविवार को सिमरिया स्थित कार्यालय कक्ष में Press Conference कर दी।

उन्होंने बताया कि चतरा SP विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि गिद्धौर थाना क्षेत्र के बरली टोला स्थित महेंद्र दांगी के जानवर शेड में भारी मात्रा में अफीम रखा हुआ है, जिसे बाहर भेजने की तैयारी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सूचना पर गठित छापेमारी टीम ने कार्रवाई करते हुए बरली टोला स्थित जानवर शेड पहुंचकर अफीम बरामद किया।

साथ ही पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में गिद्धौर थाना कांड संख्या 28/24 के तहत NDPS एक्ट का मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया।

Share This Article