चतरा में अफीम के साथ नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा

Central Desk
1 Min Read

Chatra Opium Smugglers: पुलिस ने आठ किलो अफीम (Opium ) के साथ नाबालिग को पकड़ा है। उसके पास से एक मोबाइल भी जब्त किया गया है।

उसकी निशानदेही पर तस्कर के खिलाफ थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। पकड़े गए नाबालिग को बाल सुधार गृह हजारीबाग भेज दिया गया है।

सिमरिया SDPO अजय कुमार केसरी ने शनिवार को बताया कि एसपी विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि बलबल मंदिर के पास एक नाबालिग Opium बेचने की फिराक में है।

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग को पकड़ लिया और अफीम जब्त कर ली। नाबालिग ने पुलिस को अफीम तस्करी (Opium Smuggling) कराने वाले शख्स का नाम बताया।

नाबालिग की निशानदेही पर गिद्धौर थाना क्षेत्र के पांडेय टोला निवासी राहुल पांडेय के खिलाफ थाने में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article