चतरा: चतरा पुलिस (Chatra Police) ने मवेशी तस्करी (Cattle Smuggling) के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि इस मामले में पहले ही 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपी हुआ गिरफ्तार
थाना कांड संख्या 97/23 के आरोपी तबारक अंसारी, पिता सबदर साकिन चिरी बरवा टोली पोस्ट चिरी थाना कुड़ू जिला लोहरदगा का निवासी है। जिसे लोहरदगा रेलवे स्टेशन (Lohardaga Railway Station) से गिरफ्तार कर इटखोरी लाया गया है।