चतरा: भाकपा माओवादी संगठन (CPI Maoist Organization) के सैक सदस्य और 25 लाख के इनामी फरार गौतम पासवान (Gautam Paswan) के घर को बुधवार को चतरा पुलिस (Chatra police) ने कुर्क किया है।
प्रतापपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव स्थित ईनामी नक्सली के घर को कुर्क किया। बताया गया कि गौतम पासवान के खिलाफ राजपुर थाना (कांड संख्या 84/15) दर्ज मामले में प्रतापपुर पुलिस के सहयोग से यह कार्रवाई (action) की गयी है।
SDPO अविनाश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी है। न्यायालय के निर्देश पर चल-अचल सम्पत्ति (Movable and Immovable Property) को जब्त कर JCB से घर में लगे चौखट-दरवाजा को भी उखाड़ा गया।
SDPO ने नक्सली (Maoists) को न्यायालय में सरेंडर करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार के आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाएं सरेंडर करे।
इससे पूर्व तीन जुलाई को पुलिस गौतम पासवान के घर पर इस्तेहार (Advertisement) चिपकाकर आत्मसमर्पण (Surrender) करने के चेतावनी दी थी।
नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त किया
उल्लेखनीय है कि बीते एक अक्टूबर को चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादी (CPI Maoist) के 25 लाख के इनामी गौतम पासवान और इंदल गंझू के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ (Encounter) हुई थी।
हालांकि, मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली (Naxalites) जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले।
सुरक्षाबलों ने इस दौरान नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त किया और सुरक्षा बलों से लूटी गई इंसास रायफल (INSAS Rifle) और 195 चक्र गोली सहित कई समान बरामद किये थे।