चतरा पुलिस को चोर गिरोह के खिलाफ हाथ लगी बड़ी सफलता, 4 शातिर चोर गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

चतरा: जिले में सक्रिय चोर गिरोह (Active Thief Gang) के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी राकेश रंजन (SP Rakesh Ranjan) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चोर गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की गयी।

बता दें SDPO Avinash Kumar  के नेतृत्व में गठित राजपुर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरोह का खुलासा किया है। टीम ने राजपुर थाना क्षेत्र के जमरी पंचायत भवन में हुई चोरी का खुलासा किया।

4 शातिर चोरों को भी गिरफ्तार किया

पुलिस ने चोरी के सामान के साथ 4 शातिर चोरों को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी में उपयोग की गयी विभिन्न कंपनियों के दो मोटरसाइकिल, इंटेक्स कंपनी की LCD TV, इप्सन सी 380 कंपनी का प्रिंटर और लोहे (Printer And Iron) के कटर,प्लास समेत अन्य सामान पुलिस ने बरामद किए है। गिरफ्तार किए गए चोर राजपुर और गिद्धौर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

Share This Article