चतरा : जिले के टंडवा आम्रपाली के VGR कंपनी की साइट पर गोलीबारी और बमबारी की घटना (Firing and Bombing Incident) के फरार आरोपित अर्जुन गंझू (Arjun Ganjhu) के मिश्रौल स्थित घर पर टंडवा पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है।
टंडवा इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि आम्रपाली कोल परियोजना में कार्यरत VGR कंपनी की साइट पर गोलीबारी और बमबारी की घटना को उग्रवादियों के द्वारा अंजाम दिया गया था। इस मामले में आरोपित अर्जुन गंझु के ऊपर भी मामला दर्ज किया गया था।
अभियुक्त को आत्मसमर्पण करने का अल्टीमेटम
कांड संख्या 07/17 के फरार अभियुक्त घर न्यायालय के आदेश पर चिपकाया गया है। चिपकाए गए इश्तेहार में अभियुक्त को पांच दिसम्बर तक न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण करने का अल्टीमेटम दिया है। आत्मसमर्पण (Surrender) नहीं करने पर न्यायालय के द्वारा कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।