चतरा पुलिस ने नाबालिग मर्डर केस से उठाया पर्दा, तीन गिरफ्तार

SIT में थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली, SI बिना कुमारी और निरंजन कुमार सहित सशस्त्र बल (Armed Forces) एवं तकनीकी शाखा के जवान

News Update
2 Min Read

चतरा: चतरा पुलिस (Chatra Police) ने सदर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव (Deoria Village) में हुए नाबालिग ब्लाइंड मर्डर हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से घटना में प्रयुक्त खून लगा चाकू, घटना के दौरान पहना गया कपड़ा, मृतका का खून लगा दुपट्टा, मृतका का टूटा हुआ मोबाइल एवं कवर, घटनास्थल (Crime Scene) से खून लगा मिट्टी और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

मृतक के परिवार से भूमि विवाद

SDPO अविनाश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में अनमोल पांडेय, अमित पांडेय और राजदीप पांडेय शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि मृतका के प्रेमी अनमोल पांडेय ने 2 सहयोगियों के साथ मिलकर पुराने विवाद में घटना का अंजाम दिया था।

हत्याकांड में शामिल 2 अन्य आरोपित अमित पांडेय और राजदीप पांडेय का मृतक के परिवार से भूमि विवाद चल रहा था।

- Advertisement -
sikkim-ad

मामले का खुलासा

उन्होंने बताया कि मामले का खुलासा करने के लिए डॉग स्क्वायड (Dog Squad), फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट (Finger Print Expert) एवं तकनीकी शाखा के सहयोग लिया गया।

SIT में थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मनोहर करमाली, SI बिना कुमारी और निरंजन कुमार सहित सशस्त्र बल (Armed Forces) एवं तकनीकी शाखा के जवान शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि बीते 14 मार्च की रात सदर थाना (Sadar Thana) क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी भुनेश्वर पांडेय की पुत्री की हत्या कर दी गई थी।

TAGGED:
Share This Article