चतरा: हंटरगंज पुलिस (Hunterganj Police) को मिली बड़ी सफलता। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 15 पेटी नकली शराब (Fake wine) बरामद किये।
इसी के साथ शराब तस्कर (Bootlegger) को गिरफ्तार किया है। बता दें कि तस्कर कंदाबार गांव के गोलाई नदी में अवैध नकली शराब को तस्करी के लिए छुपा कर रखता था।
बड़े ब्रांड का शराब भी शामिल
तस्कर कंदाबार गांव निवासी पिंटू साव है। पुलिस ने छापेमारी (Raid) में 15 पेटी नकली शराब जब्त किये और तस्कर को भी गिरफ्तार किया।
बता दें कि वह इन शराबों को पुरे बिहार में बेचता था। जब्त शराब रॉयल स्टैग, स्टर्लिंग रिजर्व, इंपिरियल ब्लू ब्रांड का है।