झारखंड में यहां तस्करी में दो बार जेल गए तस्करों की संपत्ति होगी जब्त

Central Desk
1 Min Read

चतरा: चतरा जिले में नशे के समान अफीम और ब्राउन शुगर तस्करी में दो बार जेल जा चुके तस्करों की संपत्ति जब्त हो सकती है।

एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस के द्वारा ऐसे मामलों में दो बार जेल जाने वाले तस्करों को चिहिन्त किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक अब तक एक दर्जन तस्कर चिन्हित किये गये है और इनकी संपत्ति का ब्योरा जुटाया जा रहा है।

यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट में प्रावधान के तहत की जा रही है। इनकी संपत्ति जप्त की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि चतरा पुलिस के द्वारा अफीम और ब्राउन शुगर तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वर्ष 2021 में चतरा जिला पुलिस ने 50 करोड़ से अधिक के नशीले पदार्थ और कई वाहनों को जब्त किया था । 856 एकड़ में अफीम की खेती नष्ट की और 165 तस्करों को गिरफ्तार किया था।

Share This Article