चतरा: चतरा के राजपुर थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ने जा रही 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक छात्रा के गांव के ही रहनेवाला है। पीड़तिा के बयान पर घटना की प्राथमिकी राजपुर थाने में दर्ज की गई है।
छात्रा के मुताबिक 12 सितंबर की सुबह वह पड़ोस के एक कोचिंग में पढ़ने जा रही थी। रास्ते में उसके गावं के ही राजु कुमार सिंह ने सुनसान पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
साथ ही किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। घर पहुंचकर डरी-सहमी पीड़िता ने मां को घटना के बारे में बता दिया।
इसके बाद मां ने उसे नानी के घर भिजवा दिया। एक सप्ताह बाद वह पुन: घर लौटी। 20 सितंबर को वह घर में अकेली थी।
यह देखकर आरोपी अपने साथी जितेंद्र कुमार सिंह के साथ वहां आ धमका और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।
छात्रा ने शोर मचाया तो लोग जमा हो गए। इस बीच आरोपी पक्ष के लोग पहुंच गए और पीड़िता तथा परिजनों से मारपीट करने लगे।
वहां मौजूद अन्य ग्रामीणों ने बीच-बचाव किया।
पीड़िता के घरवालों ने राजपुर थाने में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के वयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल उसे मेडिकल जांच कराने भेजा गया है। दोनों आरोपी घर से फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।