चतरा : पुलिस पर इस तरह का सवाल उठना वाजिब है कि अगर ड्यूटी रात्रि गश्ती के लिए लगी है, तो सुरक्षा के लिए लगी है न कि ट्रैकों से वसूली (Recovery from Tracks) करने के लिए।
ऐसा मामला चतरा में अक्सर देखने को मिलते रहता है। अपडेट मामला बुधवार की रात को सामने आया था। देखा गया, जहां पुलिस वाहन खड़ा कर Post Office के समीप एक ट्रक से वसूली करती नजर आई।
जब वसूली कर रहे पुलिस कर्मी से अवैध वसूली (Illegal Recovery) की बात कही गई, तो उन्होंने कहा कि वाहन की जांच कर रहे थे। SP राकेश रंजन ने कहा कि इस तरह की सूचना मिली है। SDPO अविनाश कुमार को जांच करने का आदेश दिया गया है। मामला सही पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी।
इस प्रकार की जाती है वसूली
रात्रि गश्ती के दौरान ट्रकों की जांच की जाती है कि इसमें लदा माल वैध है या अवैध, इसी के नाम पर वसूली की प्रक्रिया चलती है।
सभी जानते हैं कि प्रतिदिन अवैध रूप से कोयला व अन्य सामान लदे ट्रक शहर से गुजरते हैं, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पाती है। शहर की गली, मुहल्लों में रात्रि गश्ती कम होने के कारण घरों में चोरी (Roberry) की घटनाएं बढ़ रही हैं।