चतरा : जिला के SP राकेश रंजन (SP Rakesh Ranjan) ने लोगों से अपील की है कि दशहरा, दीपावली और छठ पर्व को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट (Objectionable post) न करें।
Facebook, Twitter , Whatsapp , Instagram पर किसी भी प्रकार से धार्मिक भावनाओं को भड़काने, ठेस पहुंचाने वाले संदेश, अप्रमाणिक जानकारी, भ्रामक मैसेज, तस्वीर और वीडियो अपलोड या शेयर न करें, जिससे शांति और विधि व्यवस्था भंग होने की आशंका हो।
अफवाहों पर न दें ध्यान
SP ने साफ किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला में सौहार्द और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करें।
अफवाहों पर ध्यान न दें। अफवाह (Rumor) फैलाने वाले लोगों की सूचना अविलंब डायल 100 और 112 पर या नजदीकी थाना या ओपी को दें। इससे कार्रवाई करने में पुलिस को मदद मिलेगी।