बेरोजगारी से त्रस्त युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान, अग्निपथ योजना के कारण…

Central Desk
1 Min Read

Chatra Suicide: शुक्रवार की देर रात को बेरोजगारी से त्रस्त 26 साल के एक युवक रामाधार कुमार सिंह ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

मामला Chatra जिले के सदर थाना क्षेत्र की सीमा पंचायत के हफुआ गांव का है। रामाधार के पिता यमुना सिंह होमगार्ड के जवान हैं।

बताया जाता है कि परिजनों ने जब उसके कमरे में उसे फंदे से लटकता पाया, तो इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। फिर सूचना पाकर Sadar Police तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और Dead Body को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद Dead Body परिजनों को सौंप दी गई।

गांव के लोगों का कहना है कि रामाधार कुमार सिंह नेवी में सेलेक्ट हो गया था। तभी अचानक अग्निपथ योजना आने के बाद उस नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया।

इसके बाद रामाधार ने झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) की ओर से आयोजित कॉमन ग्रेजुएट लेवल परीक्षा दी। परीक्षा का पेपर लीक हो गया और यह परीक्षा भी रद्द कर दी गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

इन दोनों घटनाओं के कारण वह हताश औरक्षविचलित सा हो गया था और इस विषम परिस्थिति को न झेल पाने के कारण उसने Suicide का रास्ता अख्तियार कर लिया।

Share This Article