Brutally Beaten By in-Laws : चतरा (Chatra) जिले के हंटरगंज के तरवागड़ा गांव से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
दरअसल तरवागड़ा गांव (Tarwagada Village) में शुक्रवार को एक दामाद ने अपने पिता और भाइयों के साथ मिलकर अपने ससुराल वालों की बेरहमी से पिटाई की। मारपीट में दामाद ने अपनी सास और तीन सालियों को घायल कर दिया है।
पहले पत्नी को पीटकर किया बेहोश
जोरी गांव निवासी घायल महिला रामदेवी ने बताया की उसकी बेटी के ससुराल तरवागड़ा गांव से किसी ने फोन कर बताया कि उसकी बेटी को उसका दामाद मारपीट कर बेहोश कर दिया है।
जानकारी मिलने के बाद रामादेवी अपने अन्य तीन बेटियों के साथ अपनी घायल बेटी कबूतरी देवी के ससुराल पहुंची। ससुराल पहुंची तो पाई कि उसकी बेटी कबूतरी देवी बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है।
क्या है पूरा मामला?
रामादेवी जब अपने दामाद संतोष दास से मारपीट के बारे में पूछताछ की तो दामाद संतोष दास आग बबूला हो उठा और अपने पिता गरीबन दास, चचेरा भाई श्याम देवदास, श्री दास के साथ मिलकर सभी को लाठी डंडों से पीटने लगा।
सभी को घर के आंगन में बंद कर दिया और बोला कि तुम्हारी बेहोश बेटी के साथ तुम लोगों को भी मारपीट कर बेहोश कर जिंदा जला देंगे।
किसी तरह जान बचाकर रामादेवी अपनी बेटियों के साथ भागने लगी। लेकिन पीछा करते हुए संतोष दास उपरोक्त लोगों के साथ निलाजन नदी में पहुंच गया। जहां रामदेवी और उसकी बेटियों के साथ बेरहमी से दौड़ा दौड़ा कर उपरोक्त लोगो ने पिटाई किया।
जिसके बाद आसपास के लोग जुट गए। इसके बाद सभी आरोपी वहां से महिलाओं को छोड़कर भागे। घायल महिलाएं हंटरगंज थाना (Hunterganj Police Station) पहुंची और मामले से संबंधित आवेदन दी है।
वहीं रामादेवी ने बताया कि उसका दामाद आदतन शराबी है। और अक्सर वो उसकी बेटी के साथ मारपीट करता रहता है।