Chatra Crime News: गुरुवार को चतरा गिद्धौर थाना (Gidhaur Police station) क्षेत्र के पहरा गांव में पास के एक खेत में महिला की डेड बॉडी मिली है।
Dead Body को किसी ग्रामीण ने देखा इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। उसकी पहचान पहरा गांव के उमर राम की पत्नी मालती देवी (41) के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही सिमरिया SDPO अजय कुमार केसरी व थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या की कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Dead Body को देखने से पता चलता है कि महिला की निर्मम हत्या पत्थर से कूच कर व गला में रस्सी लगाकर कर दी गई। हत्या के कारण का पता फिलहाल नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
महिला की हत्या (Murder) के कारण की जांच के साथ-साथ हत्यारों की धर पकड़ को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।