Chatra News: झारखंड के चतरा में सिमरिया चौक (Simaria Chowk) के Block Road में रात के समय एक दुकान पर चोरी हो गई।
घटना विश्वकर्मा Welding दुकान में शुक्रवार की रात हुई हैं। जानकारी के मुताबिक अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर लिया।
कब और कैसे हुई चोरी
इस बाबत दुकान के मालिक दिलीप विश्वकर्मा ने सिमरिया थाना को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। दुकान के मालिक ने बताया कि शाम को मैं दुकान बंद कर घर चला गया था।
इस बीच रात में अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर Welding Machine, कटर मशीन, ग्राइंडर, रेंच, नापतोल मशीन, लोहा आदि चुरा लिया। Police मामले की जांच पड़ताल कर रही है।