Chatra TPC Naxalite: चतरा लावालौंग (Chatra Lavalong) थाना क्षेत्र के आर्सेलटांड जंगल में TPC उग्रवादियों ने पर्चा लगाकर कर बालू माफिया को नसीहत देते हुए अवैध खनन (Illegal Mining) बंद करने की चेतावनी दी है।
नदियों से बालू के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण करने वालों को यह चेतावनी दी गई है। अनदेखी करने पर फौजी कार्रवाई की बात भी कही गई है।
पर्चा में लिखा है कि सभी गाड़ी मालिकों को जानकारी दी जा रही है कि नदी से बालू उठाकर बेचना बंद करें। बालू को अपने लिये और अपने आसपास के क्षेत्र के लिये उपयोग करें, लेकिन आपलोग मनमानी के कारण बालू (Sand) दूसरे यहां बेच रहे हैं।
इससे आसपास के लिए समस्या हो सकती है। इससे पहले भी गाड़ी मालिकों को जानकारी दी थी, इसलिए आज के बाद जंगल में कोई भी गाड़ी प्रवेश नहीं करेगी।
इस संबंध में बुधवार को सिमरिया SDPO अजय कुमार केशरी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पुलिस की टीम जांच कर रही है।