Chatra TSPC Naxalites: चतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने TSPC के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। ये उग्रवादी (Militant) विकास कार्य से जुड़े व्यवसायियों और कोयला व्यवसायियों (Coal Traders) से लेवी वसूलते थे।
इनके पास से Made in USA लिखे दो पिस्टल, TSPC पर्चा सहित अन्य समान बरामद किया है।
चतरा SP विकास पांडेय (SP Vikas Pandey) ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि पिपरवार एवं टण्डवा थाना क्षेत्र में कोयला व्यवसाय तथा विकास कार्य से जुड़े व्यवसायियों को प्रतिबंधित TSPC उग्रवादी संगठन (Extremist Organization) के द्वारा धमकी देकर रंगदारी स्वरूप लेवी की मांग की जा रही थी।
साथ ही कोयलांचल क्षेत्र में कोल परिचालन में लगे हाइवा वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिस कारण कोल-व्यवसायियों तथा आमजन में भय व्याप्त था।
घटना को अंजाम देने वाले उग्रवादियों को गिरफ्तार करने के लिए टण्डवा SDPO के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया। SIT की टीम ने लगातार छापामारी (Raid) कर TSPC के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।
SP ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान मसी तिग्गा, विफा उरांव, विकास उरांव और किरण नगरवाल के रूप में हुई है। सभी टंडवा और पिपरवार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
गिरफ्तार उग्रवादी चतरा (Chatra) जिला के टण्डवा, पिपरवार, रांची जिला के खलारी, मैक्लुस्कीगंज, बुढ़मू, रातू थाना क्षेत्र में खनन एवं विकास कार्यों से जुड़े व्यवसायियों से लेवी वसूली की घटनाओं में शामिल थे।
हाल ही में पिपरवार थाना क्षेत्र के सेंगाबिलारी गांव में जय अम्बे ट्रांसपोर्ट कम्पनी (Jai Ambe Transport Company) के हाइवा में आगजनी और जामडीह गांव स्थित श्री इन्टरप्राइजेज कम्पनी (Shree Enterprises Company) के हाइवा वाहन में आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया था।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में TSPC उग्रवादी संगठन के अन्य सक्रिय सदस्यों की पहचान की गयी है। साथ ही ये भी पता चला है कि नये लड़कों को संगठन में शामिल किया जा रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।