चतरा में लूट मामले में 1.95 लाख रुपये के साथ दो गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपितों में कारू गंझू उर्फ अनिल गंझू और जानकी कुमार गंझू शामिल हैं,दोनों आरोपित कुंदा थाना क्षेत्र स्थित गारो के रहने वाले हैं

News Aroma Media
1 Min Read

चतरा: पुलिस ने शिवकुमार तुरी हत्याकांड (Shivkumar Turi Murder Case) का खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार (Two Accused Arrested) किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में कारू गंझू उर्फ अनिल गंझू और जानकी कुमार गंझू शामिल हैं।दोनों आरोपित कुंदा थाना क्षेत्र स्थित गारो के रहने वाले हैं।

आरोपितों की निशानदेही पर मृतक शिवकुमार तुरी से छीना हुआ 1.95 लाख रुपये घटना में प्रयुक्त बाइक और दो मोबाईल बरामद किया गया है। शिवकुमार तुरी की हत्या अफीम खरीदने के लिए करीब दो लाख रुपये लेकर पहुंचा था।

SDPO के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया

आरोपित रुपये छीनकर हत्या कर दिया। सिमरिया SDPO अशोक प्रियदर्शी ने बताया 28 जुलाई को सूचना मिली थी कि करिलगड़वा गांव स्थित परसाटांड़ जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव एवं मोटरसाइकिल पड़ा है।

मृतक की पहचान ककनातु निवासी शिवकुमार तुरी के रूप में हुई थी। अपराधियों ने हत्या (Murder) कर दुर्घटना का रूप देने के प्रयास किया गया था। मामले को लेकर कुन्दा थाना (कांड सं-41/23) प्राथमिकी दर्ज कर सिमरिया SDPO के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article