चतरा: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को चतरा जिले के गिद्धौर ब्लॉक (Giddhaur Block) के दो कर्मियों को रिश्वत (Bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
इनमें पंचायत सचिव कमलेश वर्मा और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सीताराम रजक (Kamlesh Verma and Sitaram Rajak) शामिल हैं।
दोनों 15वें वित्त आयोग की योजना के तहत मनरेगा की योजनाओं में भुगतान के नाम पर सूरज साव से घूस ले रहे थे। इस दौरान कार्यालय के पास ही मौजूद ACB की हजारीबाग जिले की टीम ने दोनों को पकड़ लिया।
सूरज ने ACB में शिकायत दर्ज कराई थी। जांच में शिकायत सही पाये जाने के बाद मामला दर्ज कर यह कार्रवाई की गई। ACB टीम की अगुवाई DSP विमलेश त्रिपाठी कर रहे थे।
25 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया
उल्लेखनीय है कि झारखंड में पिछले तीन महीनों के दौरान ACB ने 14 अफसरों-कर्मियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
इसी महीने बीते छह सितंबर को कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया नगर परिषद के सिटी मैनेजर को एक विज्ञापन एजेंसी संचालक से 25 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था।
इसी तरह दो सितंबर को धनबाद में DC ऑफिस के क्लर्क कृष्णेंदु चौधरी (Clerk Krishnendu Chaudhary) और एक राजस्व कर्मचारी को पकड़ा गया था। इसके अलावा जमशेदपुर के बागबेड़ा थाने के ASI को भी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था।