Chatra Vehicle Checking Campaign: गिद्धौर थाना क्षेत्र में बलबल के समीप चल रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को ब्राउन शुगर (Brown Sugar) के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार युवक 21 वर्षीय पंकज दांगी पत्थलगड्डा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से 138 ग्राम Brown sugar बरामद किया है।
मामले में SP विकास पांडेय ने बताया कि सिमरिया SDPO अजय कुमार केशरी के नेतृत्व में Anti Crime Checking व वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Campaign) चलाया जा रहा था।
इसी दौरान बलबल चेकनाका के पास बाइक को जब चेक किया गया तो उसमें से 138 ग्राम Brown sugar बरामद किया गया। बदामद ब्राउन शुगर का कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।