4 दिन पहले अपने घर से लापता हो गया था युवक, पुलिस को मिली क्षत-विक्षत डेड बॉडी

Central Desk
1 Min Read

Chatra News: रविवार को अपने घर से लापता हुए 35 साल के युवक दिनेश्वर भुइयां की Dead Body बुधवार की शाम को हंटरगंज (Hunterganj) के वशिष्ठ नगर पुलिस ने क्षत-विक्षत स्थिति में बरामद की है। वह फटा गांव का रहने वाला था।

पुलिस के अनुसार, खोजबीन के दौरान जोगनीतरी पहाड़ से दिनेश्वर की Dead Body मिली। शव को एक बोरे में नमक डालकर बंद कर पहाड़ पर फेंक दिया गया था। बोरा में मृतक के दोनों हाथ काटकर अलग से डाला हुआ था। लाठी से गला को दबाने का निशान भी पाया गया।

पुलिस शव को जब्त कर थाना ले आई है। घटना के पीछे अफीम तस्करों (Opium Smugglers) का हाथ बताया जा रहा है। परिजनों द्वारा FIR दर्ज कराने के बाद हत्या की वजह को तलाशने में पुलिस जुटी है।

Share This Article