चतरा: गिद्धौर प्रखंड के मंझगावां पंचायत स्थित घटेरी गांव से एक व्यक्ति सऊदी अरब (Saudi Arab) में ड्राईवर का काम कर रहा था। जिसकी हार्ट अटैक से मौत (Death From Heart Attack) हो गई। फ़िलहाल परिजन शव के अपने मुल्क आने का इंतजार कर रहे हैं।
सऊदी अरब में कार्यरत था मृतक
घटेरी गांव निवासी उद्दीन मियां के पुत्र मो। एहसान (58) की मौत सऊदी अरब में हो गई। एहसान की मौत पिछले 15 जुलाई को ही हुई है। मौत हृदय गति रुक जाने के कारण बताया जा रहा है।
10-12 वर्ष से सऊदी में था
बताया जाता है कि एहसान सऊदी अरब (Saudi Arab) में ड्राइवर का काम करता था। वह पिछले करीब 10 से 12 वर्ष से सऊदी में काम कर रहा था। एहसान की मौत की खबर के बाद घटेरी गांव में मातम पसरा हुआ है।
घर का इकलौता कमाने वाला
वहीं दूसरी तरफ एहसान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परियोजनाओं (Projects) ने बताया कि घर का इकलौता काम करने वाला व्यक्ति था।