चतरा के युवक की छत्तीसगढ़ में चाकू गोदकर हत्या, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

Central Desk
2 Min Read

चतरा: परिवार के पालन-पोषण के लिए छत्तीसगढ़ गए चतरा के युवक की चाकू से गोद-गोदकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

वारदात छत्तीसगढ़ के बिलासपुर महाराणा प्रतापपुर ब्रिज रायपुर में हुई। युवक की हत्या की खबर जैसे ही चतरा में परिजनों को मिली, उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

बताया गया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, स्थानीय पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में भी जुट गई है।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, चतरा के लावालौंग थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक तबरेज अंसारी कामकाज के लिए छत्तीसगढ़ गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

युवक वहां रहकर एक सैलून में काम करता था। इधर, परिजनों को खबर मिली की मामूली विवाद को लेकर कुछ अपराधियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया है। अपराधियों ने किस विवाद में उसकी हत्या की, यह अभी पता नहीं चल सका है।

प्रशासन से शव मंगाने की गुहार

इधर, वारदात की जानकारी पर घरवालों का रो.रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और शव को छत्तीसगढ़ से लाने की कठिनाइयों को दूर कराने के लिए परिजन जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिले।

इस दौरान परिजनों ने तबरेज का शव गांव मंगाने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।

Share This Article