चतरा के जोनल जज ने लाभुकों के बीच 181 करोड़ की परिसंपत्तियों का किया वितरण

News Aroma Media
1 Min Read

चतरा: Jharkhand HC के न्यायाधीश सह चतरा के जोनल जज एसएन पाठक (S N Pathak) ने शनिवार को व्यवहार न्यायालय में आयोजित महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) कार्यक्रम में लाभुकों के बीच 181 करोड़ से अधिक परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

इस दौरान Zonal Judge ने न्यायालय एवं न्यायालय कर्मियों के कार्य प्रणाली की भी जानकारी ली।

इसके बाद जोनल जज Bar Association में अधिवक्ताओं से भी मिले, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ।

संग्रहालय का भी किया अवलोकन

अधिवक्ताओं ने उन्हें भवन के अभाव से भी अवगत कराया। जोनल जज ने उपायुक्त से बार भवन के लिए जल्द से जल्द ब्लू प्रिंट (Blue Print) तैयार करके उन्हें भेजने को कहा, ताकि चीफ जस्टिस (Chief Justice) और मुख्यमंत्री से मिलकर 6 माह के अंदर भवन निर्माण कार्य पूरा कराया जा सके और अधिवक्ताओं को बैठने की जगह मिल सके।

इसके पूर्व Zonal Judge मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे और वहां उन्होंने माता भद्रकाली की पूजा-अर्चना की।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस दौरान उन्होंने संग्रहालय का भी अवलोकन किया। चतरा आगमन पर अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर परंपरागत तरीके से उनका स्वागत किया।

Share This Article