Jio Phone Prima: Reliance Jio के लेटेस्ट 4G फीचर फोन JioPhone Prima को हाल ही में देश में लॉन्च किया गया था।
बता दें कि इसकी बिक्री आज से देशभर में शुरू हो गई है। जियो का यह फोन keypad के साथ आता है और Kai-OS पर चलता है।
Jio Phone Prima की कीमत
जियोफोन प्राइमा (JioPhone Prima) को देश में 2599 रुपये के दाम पर उपलब्ध कराया गया है। रिटेल स्टोर्स के अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे रिलायंस digital.in , Geomart Electronics और Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Jio Phone Prima के फीचर्स
जियो ने अपने नए कीपैड स्मार्टफोन (keypad smartphone) के लुक और डिजाइन पर काफी काम किया है। फोन में 2.4 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन 1800mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है।
23 भाषाओं को करता है सपोर्ट
JioPhone Prima 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है। कंपनी का मानना है कि जियोफोन प्राइमा (JioPhone Prima) केवल एक मोबाइल नहीं, एक स्टाइल है। यह उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो किफायती दामों पर ऐसा 4G फोन चाहते हैं जिसमें स्मार्टफोन जैसे फीचर्स मिलें।
सबसे खास बात है कि जियो फोन Prima 4G फोन YouTube, Facebook, WhatsApp, Google Voice Assistant सपोर्ट के साथ आता है।
कैमरा फीचर
वीडियो कॉलिंग और फोटोग्राफी (Video calling and Photography) के लिए JioPhone Prima के मोबाइल के दोनों फ्रंट व रियर डिजिटल कैमरे दिए गए हैं। मोबाइल के बैक पैनल पर फ्लैश लाइट भी मिलेगी।
स्मार्टफोन jio tv, Jio Cinema, Jio saavan जैसी प्रीमियम डिजिटल सर्विस (Premium Digital Service) से लैस है। खास बात है कि इस फीचर फोन से Jio Pay के जरिए UPI भुगतान भी किया जा सकता है।