धनबाद में एयर होस्टेस की जॉब दिलाने का ‘सपना’ दिखाकर 24 हजार की ठगी

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद : जिले के कोयलानगर की एक युक्ती से एयर होस्टेस (Air Hostess) की Job के नाम पर 24 हजार रुपयों की ठगी कर ली गई। उसके पिता ने साइबर पुलिस (Cyber police) से मामले की शिकायत की है।

उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटी दिल्ली (Delhi) में रहकर पढ़ाई करती है। उसे पता चला कि रांची का एक शख्स एयर होस्टेस (Air Hostess) की जॉब दिला सकता है।

दो बार 2-2 हजार रुपए ले लिए

उससे मोबाइल फोन पर बातचीत हुई, तो उसने नौकरी लगाने के एवज (Instead) में 2 लाख रुपए मांग। साथ ही कहा कि स्पर नौकरी लगने के बाद देने हैं।

हालांकि इस बीच उसने प्रोसेसिंग फीस (Processing Fee) के नाम पर 20 हजार रुपए और फिर दो बार 2-2 हजार रुपए ले लिए। शख्स उसके बाद भी रुपयों की मांग करने लगा, तब उस युवती को ठगे जाने का अहसास हुआ।

Share This Article