दुमका में कैंसर पीड़ित परिवार से 70 हजार की ठगी, मामला दर्ज

कैंसर पीड़ित परिवार के महिला धनमुनि किस्कू ने थाना सहित DC, रानेश्वर के BDO, CO को भी लिखित आवेदन दिया था

News Update
1 Min Read

दुमका: कैंसर पीड़ित (Cancer Patient) परिवार के महिला से सहिया के पति शिबधन हेम्ब्रम ने 70 हजार रुपये ठगी कर ली।

मामले को लेकर टोंगरा थाना (Tongra Police Station) में बुधवार को प्राथामिकी दर्ज (FIR) हुई।

जानकारी के अनुसार शिवधन हेम्ब्रम एवं उनके पत्नी नियुती मुर्मू पर धारा 420/34 के तहत प्रथामिकी दर्ज किया गया है।

थाना में प्राथामिकी दर्ज हुई

कैंसर पीड़ित परिवार के महिला धनमुनि किस्कू ने थाना सहित DC, रानेश्वर के BDO, CO को भी लिखित आवेदन दिया था।

इसमें धनमुनि के पुत्र सोहन हेम्ब्रम ने बुधवार को रानेश्वर प्रखंड कार्यलय में DC से भेट कर कार्रवाई करने की मांग की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद ही थाना में प्राथामिकी दर्ज हुई।

Share This Article