मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी से 34,000 रुपये की ठगी

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता ने एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सोफा की बिक्री के लिए सूचनाएं दी थी और उस व्यक्ति ने खुद को खरीदार बताकर उनके साथ 34,000 रुपये की ठगी की है।

इस संबंध में रविवार को पुलिस को सूचना मिलने के बाद भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत उत्तरी जिले के सिविल लाइंस थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी।

पुलिस के मुताबिक मुख्यमंत्री की बेटी ने एक सोफा की ब्रिक्री के लिए सूचनाएं ई-कॉमर्स साइट पर दी थी।

व्यक्ति ने खरीदारी में रुचि दिखाते हुए उनसे संपर्क किया। अकाउंट सही होने के नाम पर उसने हर्षिता के खाते में छोटी रकम ट्रांसफर की।

इसके बाद व्यक्ति ने उनको एक क्यूआर कोड भेजा और उनसे स्कैन करने को कहा ताकि तय रकम उनके खाते में ट्रांसफर कर दी जाए।

- Advertisement -
sikkim-ad

लेकिन, ऐसा करने पर हर्षिता के खाते से 20,000 रुपये कट गए।

इसके बाद जब हर्षिता ने व्यक्ति से इसकी शिकायत की तो उसने कहा कि गलती से ऐसा हुआ। फिर से ऐसी ही प्रक्रिया करने पर हर्षिता के खाते से 14,000 रुपये कट गए।

Share This Article