एक्सप्रेस ट्रेनों में चेकिंग के दौरान पकड़े गए 163 बेटिकट यात्री, इतना जुर्माना…

Central Desk
1 Min Read

Palamu Crime : डालटनगंज स्टेशन (Daltonganj Station) से नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन (Nagar Untari Railway Station) के बीच विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में बेटिकट यात्रियों को लेकर चेकिंग अभियान (Checking Campaign) चलाया गया।

इस दौरान 163 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने के जुर्म में पकड़ा गया और उनसे 01 लाख 18 हजार 480 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया।

CIT BM पांडेय ने रविवार को बताया कि अहमदाबाद एक्सप्रेस, टाटा-जम्मूतवी, शक्तिपुंज, पलामू एक्सप्रेस गाड़ियों में वित्तीय वर्ष को लेकर आरपीएफ, GRP व TT स्टाफ ने विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में 163 बेटिकट यात्रियों को अनाधिकृत रूप से यात्रा करने के जुर्म में पकड़ा गया। पकड़े गए यात्रियों से 01 लाख 18 हजार 480 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 2023-24 वित्तीय वर्ष में CIC सेक्शन डालटनगंज स्क्वाड टीम ने टिकट चेकिंग में करोड़ों रुपये राजस्व की प्राप्ति कर रेलवे को सौंपा है।

Share This Article