PM मोदी ने तमिलनाडु में 11 नए मेडिकल कॉलेजों का किया उद्घाटन

News Aroma Media
1 Min Read

चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु में 11 नए मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल उद्घाटन किया।

अरियालुर, डिंडीगुल, कल्लाकुरिची, कृष्णागिरि, नागपट्टिनम, नमक्कल, रामनाथपुरम, नीलगिरि, तिरुपुर, तिरुवल्लूर और विरुधुनगर में स्थित नए कॉलेजों में सालाना 1,450 एमबीबीएस की सीटें होंगी।

केंद्र और राज्य सरकार द्वारा साझा किए गए इन कॉलेजों की कुल लागत 4,080 करोड़ रुपये थी। केंद्र का हिस्सा 2,145 करोड़ रुपये था, जबकि राज्य सरकार का हिस्सा 1,934.6 करोड़ रुपये था।

प्रधानमंत्री ने केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान (सीआईसीटी) के नए परिसर का भी उद्घाटन किया, जो चेन्नई के पास पेरंबक्कम में अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ आया है, जिसे 24 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

Share This Article