पलामू : छतरपुर BRC में उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोहराही (Upgraded Middle School Lohrahi) के पारा टीचर संजय कुमार सिन्हा (Para teacher Sanjay Kumar Sinha) द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर किए जा रहे आमरण अनशन को 20 सूत्री अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष चंदन प्रकाश सिन्हा एवं BPO शशि कुमार ने जूस पिलाकर तुड़वाया और सभी जायज मांगों पर बिंदुवार विभाग द्वारा निष्पादन का आश्वासन दिया गया।
संजय कुमार सिन्हा ने विभाग पर मानदेय भुगतान में मनमानी को लेकर 21 अगस्त से आमरण अनशन (Hunger Strike till death) प्रारंभ किया था।
मौके पर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई बिल्कुल अशोभनीय है एवं इन्हें अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाना चाहिए नहीं तो इन पर कार्रवाई से भी पीछे नहीं हटा जाएगा।
जितने भी पारा टीचर हैं। सभी स्थानीय हैं एवं उन्हें जानबूझकर पदाधिकारी द्वारा चिन्हित कर परेशान किया जा रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कई पारा शिक्षक थे उपस्थित
उपाध्यक्ष चंदन प्रकाश सिन्हा (Chandan Prakash Sinha) ने कहा कि यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि अपने मानदेय के भुगतान के लिए किसी भी कर्मचारी को आमरण अनशन करना पड़ता है और विभाग उस पर पूर्णतः चुप्पी साधे हुए हैं, इस मामले में प्रखंड क्षेत्र पदाधिकारी एवं अकाउंटेंट साजिश के तहत इनका भुगतान रोक करके रखे हुए हैं, जबकि इनका नाम सरकार द्वारा वैध पारा शिक्षकों की सूची में शामिल है।
अकाउंटेंट द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण एवं कागजात (Training & Documentation) जमा करने के नाम पर अवैध पैसे की उगाही की बात आई है, जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर राज्य पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद तिवारी, अर्जुन मिश्रा सहित कई पारा शिक्षक उपस्थित थे।