शिक्षक की घिनौनी करतूत के कारण टूट गई उसके बेटे की शादी, ऑडियो वायरल हुआ…

News Desk
1 Min Read

The teacher, his son’s marriage got broken, the audio went viral in Palamu : एक पारा शिक्षक की घिनौनी करतूत की वजह से होते-होते उसके बेटे की शादी टूट गई। मामला पलामू जिले के छतरपुर थाना (Chhatarpur Police Station) क्षेत्र का है।

बताया जाता है कि पारा शिक्षक अवध बिहारी यादव के बेटे का तिलक 7 जुलाई को था। उसी गांव की एक दलित युवती ने पारा शिक्षक पर शारीरिक संबंध के लिए दबाव बनाने का ऑडियो वायरल कर दिया था।

 

लड़की ने शादी से किया इनकार

पीड़िता ने उसके खिलाफ छतरपुर थाने में 30 जून को FIR भी दर्ज कराई थी। FIR के बाद से पारा शिक्षक फरार है। इसी मामले की जानकारी मिलने के बाद लड़की ने होनेवाले ससुर की करतूत का जिक्र करते हुए शादी से इनकार कर दिया।

छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपी पारा शिक्षक जिस स्कूल में पढ़ाते हैं उसके प्रधानाध्यापक ने बताया कि गर्मी छुट्टी के दौरान संबंधित ऑडियो वायरल हुआ था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article