रांची: सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) में दुर्गा पूजा, दीपावली, कोजागरा, चेहल्लुम, काली पूजा, चित्रगुप्त पूजा और छठ पूजा को लेकर वार्षिक अवकाश (Annual Leave) घोषित कर दी गई है।
वार्षिक अवकाश के बाद छठ के दूसरे दिन एक नवंबर को कोर्ट सामान्य रूप से खुलेगा। न्यायायुक्त के हस्ताक्षर के बाद निबंधक ने वेकेशन कोर्ट (Vacation Court) के पीठासीन पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी है।
30 सितंबर को नियमित कोर्ट का अंतिम दिन होगा
30 सितंबर को नियमित कोर्ट (Regular Court) का अंतिम दिन होगा। एक से 31 अक्तूबर तक अवकाश के दौरान आपराधिक मामलों की सुनवाई आंशिक रूप से जारी रहेगी।
इसके साथ ही जमानत याचिका व अग्रिम जमानत (Bail Application And Anticipatory Bail) याचिका के साथ अर्जेंट मेटर की सुनवाई पीठासीन पदाधिकारियों की अदालत में की जा सकेगी।