छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, अमित शाह ने…

घोषणा पत्र तैयार करने में इसमें 35 सदस्य थे। इसे 3 अगस्त से 3 नवम्बर के बीच तैयार किया गया है। समाज के सभी वर्गों से राय ली गई है। 2 लाख से ज़्यादा सुझाव आए

News Aroma Media
3 Min Read

Chhattisgarh BJP Manifesto 2023: BJP ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के लिए अपना घोषणापत्र (Manifesto) जारी किया।

घोषणा पत्र (Manifesto) तैयार करने में इसमें 35 सदस्य थे। इसे 3 अगस्त से 3 नवम्बर के बीच तैयार किया गया है। समाज के सभी वर्गों से राय ली गई है। 2 लाख से ज़्यादा सुझाव आए।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, अमित शाह ने… - BJP released resolution letter for Chhattisgarh assembly elections, Amit Shah…

अमित शाह ने घोषणा पत्र लोकार्पण किया

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने घोषणा पत्र यानी संकल्प पत्र का लोकार्पण किया। अमित शाह ने कहा कि BJP का घोषणा पत्र संकल्प पत्र होता है।

हमनें इस राज्य की स्थापना की थी। विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित करना था, इस हिस्से को पंद्रह साल BJP की सरकार बनी। बीमारू राज्य से अच्छा राज्य बनाया। अगले पांच साल में हम छत्तीसगढ़ को पूर्ण विकसित करेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जब छत्तीसगढ में BJP की सरकार थी तो हमने छत्तीसगढ से नक्सलवाद (Racism) को समाप्त कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की सरकार जातिवाद और तुष्टिकरण में लिप्त है।

छत्तीसगढ के विकास में भूपेश बघेल सबसे बड़ी बाधा हैं। उन्होंने कहा, “मैं यहां कई OBC नेताओं से मिला उन्होंने मुझे बताया कि छत्तीसगढ में सरकार बदलने जा रही है। हमारी सरकार ने छत्तीसगढ में तेजी से विकास किया था।”

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, अमित शाह ने… - BJP released resolution letter for Chhattisgarh assembly elections, Amit Shah…

BJP के ‘संकल्प पत्र’ की बड़ी बातें

• हर विवाहित महिला को हर साल 12 हजार रुपए दिया जाएगा
• 18 लाख PM आवास योजना का घर
• तेंदूपत्ता 5500 रुपए प्रति मानक बोरा में खरीदी
• अतिरिक्त संग्रह करने वाले 4500 रुपए बोनस
• एम्स के दर्ज हर संभाग सिम्स बनाया जाएगा
• छत्तीसगढ़ के 5 शक्तिपीठों को विकसित किया जाएगा
• अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है, छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों को रामलला के दर्शन के लिए रामलला दर्शन योजना
• आयुष्मान भारत योजना इसके साथ 10 लाख रुपए तक हेल्थ स्कीम दिया जाएगा
• 500 नए जन औषधि केंद्र खोलेंगे, सस्ते दवाई मिलेगी
• PSC में घोटाला नहीं होगा और जिन्होंने घोटाला किया वो अब न सोएं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
• दिल्ली की NCR की दर्ज पर HCR बनाया जाएगा। रायपुर दुर्ग भिलाई को मिलाकर बनाए जाएगा
• गैस कनेक्शन दिया 500 रुपए में दिया जाएगा
• कॉलेज स्टूडेंट (College Student) को बस की सुविधा दी जाएगी।

Share This Article