दीपावली का तोहफा!, सरकार ने DA में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का किया ऐलान, अब 53 प्रतिशत…

News Update
2 Min Read

Government increased DA by 3 percent: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशन धारकों (Employees and pensioners) को सरकार की ओर से दीपावली का तोहफा मिलने जा रहा है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को हुई अपनी बैठक के दौरान महंगाई भत्ते और महंगाई (Dearness Allowance and inflation) राहत में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी को अपनी मंजूरी दे दी है। इस बढ़ोतरी के बाद DA मूल वेतन का 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है।

केंद्र सरकार के इस फैसले का लाखों सरकारी कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। महंगाई भत्ते की गणना अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर की जाती है।

DA को लेकर हर 6 महीने में संशोधन होता है। महंगाई राहत सेवानिवृत्त केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दी जाती है। DA में बढ़ोतरी के बाद जनवरी और जुलाई में Adjustment प्रभावी होता है।

दीपावली का तोहफा!, सरकार ने DA में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का किया ऐलान, अब 53 प्रतिशत... - Diwali gift!, Government announced 3 percent increase in DA, now 53 percent...

- Advertisement -
sikkim-ad

यह वृद्धि 1 अक्टूबर से लागू होगी

DA को लेकर मार्च और सितंबर में घोषणा की जाती है। जनवरी में DA में बढ़ोतरी की घोषणा मार्च तक जाती है। इसी तरह जुलाई में DA में बढ़ोतरी की घोषणा दीपावली तक जाती है।

तीन प्रतिशत DA बढ़ोतरी के बाद एंट्री लेवल सरकारी कर्मचारी के मूल वेतन में मासिक आधार पर 540 रुपये की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

सरकार के इस फैसले से करीब एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों को राहत मिलेगी। कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर का एरियर मिलने की भी उम्मीद की जा रही है।

दीपावली का तोहफा!, सरकार ने DA में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का किया ऐलान, अब 53 प्रतिशत... - Diwali gift!, Government announced 3 percent increase in DA, now 53 percent...

9 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद DA में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही थी। हालांकि, केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों को इस संशोधन के लिए कुछ लंबा इंतजार करना पड़ा।

इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री Vishnu Dev Sai ने बुधवार को घोषणा की कि दीपावली और त्योहारी सीजन से पहले राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 4% की बढ़ोतरी की जाएगी। जिससे यह मूल वेतन का 50% हो जाएगा। यह वृद्धि 1 अक्टूबर से लागू होगी।

Share This Article