नयी दिल्ली: कश्मीरी पंडितों के घाटी से पलायन की कहानी कहती फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर मचे हो-हंगामे के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने न सिर्फ खुद फिल्म देखने की बात की है, बल्कि उन्होंने सभी विधायकों को भी इसके लिये आमंत्रित किया है।
बघेल कांग्रेस के ऐसे पहले नेता हैं, जिन्होंने कश्मीर फाइल्स देखने की बात की है। उन्होंने बुधवार को कहा कि वह रायपुर के सिनेमा हॉल में रात आठ बजे यह फिल्म देखेंगे।
उन्होंने सभी विधायकों को भी यह फिल्म देखने के लिये आमंत्रित किया है।
कश्मीर फाइल्स को लेकर इन दिनों काफी गहमागहमी चल रही है। भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में यह फिल्म कर मुक्त कर दी गयी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ही इस फिल्म का मुखर पक्ष लेते दिख रहे हैं और उन्होंने मंगलवार को कहा कि इस तरह की और अधिक फिल्में बननी चाहिये ताकि लोग सच्चाई जान सकें।