छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारक की लिस्ट, जानिए डिटेल…

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली : BJP ने छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के तहत मतदान वाले विधान सभा सीटों पर चुनाव प्रचार (Election Campaign) के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट (Star Campaigners List) जारी कर दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, ओम माथुर, मनसुख मंडाविया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, साक्षी महाराज, मनोज तिवारी, रवि किशन, सतपाल महाराज और अनुराग ठाकुर सहित 40 नेताओं को भाजपा ने छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के तहत चुनाव वाली सीटों पर प्रचार करने के लिए स्टार प्रचारक बनाया है।

70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे

भाजपा के स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के अलावा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, रामेश्वर तेली, बाबूलाल मरांडी, रविशंकर प्रसाद, सरोज पांडेय, अजय जामवाल, नितिन नवीन, नित्यानंद राय, बृजमोहन अग्रवाल, नारायण चंदेल, रामविचार नेताम, गौरीशंकर अग्रवाल, मधुसूदन यादव, संतोष पांडेय और चंदू लाल साहू के नाम भी शामिल हैं।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत राज्य की 20 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग होनी है तो वहीं दूसरे चरण में 17 नवंबर को बाकी बची 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मतगणना (Counting of Votes) 3 दिसंबर को होगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply