रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से MLAs of Chhattisgarh State (छत्तीसगढ़ राज्य के विधायक) खेल साय सिंह, विधायक एवं संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह, संयुक्त कलेक्टर संदीप ठाकुर, सुभाष गोयल और कन्हैया लाल अग्रवाल ने मुलाकात की।
उन्होंने रायपुर में 1-3 नवंबर तक चलने वाले तृतीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव (National Tribal Dance Festival) में शामिल होने के लिए Invitation letter (निमंत्रण पत्र) दिया।
आदिवासी कलाकारों के दलों को प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है
उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि तीन दिवसीय इस महोत्सव में झारखंड सहित सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों (States and Union Territories) के आदिवासी कलाकारों के दलों को प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है ।
इस महोत्सव के आयोजन का मकसद आदिवासी कला- संस्कृति और कलाकारों (Tribal Art- Culture and Artists) को बेहतर मंच प्रदान करना है।