Chhattisgarh Naxalites Attack CRPF Camp: मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने CRPF कैंप पर अचानक Attack कर दिया। कैंप पर Firing की।
जवाबी कार्रवाई के दौरान CRPF के 3 जवान शहीद (Martyr) हो गए। जबकि 14 अन्य घायल हो गए।
घायलों की संख्या ज्यादा हो सकती है
पुलिस महानिदेशक (Bastar Range) सुंदरराज पी. ने बताया कि यह घटना बीजापुर (Bijapur) और सुकमा जिले की सीमा पर स्थित टेकलगुडेम गांव के समीप उस वक्त हुई, जब सुरक्षाकर्मियों का एक संयुक्त दल तलाश अभियान (Search Operation) चला रहा था।
नक्सलियों ने हमला उस समय किया जब कोबरा कमांडो अग्रिम अभियान शिविर (FOB) बना रहे थे।
उन्होंने बताया कि जब गोलीबारी हुई तब 201वीं ‘कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन’ (COBRA) इलाके में काम कर रही थी। अधिकारियों ने कहा कि Commando ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि घायलों की संख्या ज्यादा हो सकती है।