छत्तीसगढ़ से पलामू आ रही यात्री बस से हथियार बरामद

हथियारों की बरामदगी यात्री बस की जांच के दौरान हुई, पुलिस ने मौके से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है

News Aroma Media
1 Min Read

पलामू; छत्तीसगढ़ से पलामू आ रही एक यात्री बस (Tour bus) से बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं। यह हथियार गैंगस्टर सुजीत सिन्हा (Gangster Sujit Sinha) के बताए जा रहे हैं।

हथियारों की बरामदगी यात्री बस की जांच के दौरान हुई। पुलिस ने मौके से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया है वह सुजीत सिन्हा गिरोह का बताया जा रहा है। बस से आठ पिस्टल बरामद किए गए हैं। ये सभी हथियार सेमी ऑटोमेटिक (Semi Automatic) हैं।

सर्च अभियान के दौरान बस से हथियार बरामद किए गए

आशंका जताई जा रही है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने और गिरोह को खड़ा करने के लिए हथियारों को मंगाया गया था। इन हथियारों का इस्तेमाल कहां हो सकता था, पुलिस इस मामले की विस्तृत तफ्तीश में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार पलामू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छत्तीसगढ़ से झारखंड आ रही यात्री बस को राेककर सर्च अभियान चलाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

सर्च अभियान के दौरान बस से ये हथियार बरामद किए गए। मैमले में ATS की ओर से पलामू पुलिस (Palamu Police) से संपर्क कर बरामद हथियारों के बारे में विस्तृत जानकारी ली जा रही है।

Share This Article